राजग सरकार देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध: हरदीप पुरी

nda-government-committed-to-all-round-development-of-the-country-hardeep-puri

पुरी ने अमृतसर से हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।

अमृतसर। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कहा कि केंद्र की राजग सरकार देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पुरी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें तीन महत्वपूर्ण विभाग दिए हैं और विभिन्न कल्याणकारी योजनायें उनके विभाग का हिस्सा है जिसे लोगों के लाभ के लिए अक्षरश: लागू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने ली शपथ, अमित शाह, जयशंकर भी बने कैबिनेट मंत्री

उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए जल्दी ही एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। पिछली सरकार में पुरी के पास शहरी विकास मंत्रालय था, यह विभाग इस बार भी उनके पास है। पुरी ने अमृतसर से हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़