मुंबई हवाई अड्डे पर फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ नेपाली और बांग्लादेशी गिरफ्तार

Mumbai airport
ANI

पुलिस के अनुसार, दोनों ने फर्जी पासपोर्ट के साथ अलग-अलग कई देशों की यात्रा की थी। अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

 नेपाल और बांग्लादेश के एक-एक नागरिक को यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फर्जी भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, नेपाली नागरिक 29 वर्षीय कृष्णा मरपन तमांग और बांग्लादेश के 67 वर्षीय निरंजन नाथ सुबल चंद्रनाथ ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके कोलकाता में फर्जी पासपोर्ट बनवाए थे।

पुलिस के अनुसार, दोनों ने फर्जी पासपोर्ट के साथ अलग-अलग कई देशों की यात्रा की थी। अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़