कानपुर हिंसा का नया CCTV वीडियो आया सामने, उपद्रवी कर रहे हैं तोड़फोड़

 Kanpur violence
Screenshot
अभिनय आकाश । Jun 4 2022 12:59PM

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से उपद्रवियों ने जमकर तांडव किया। उन्होंने न केवल पत्थरबाजी की बल्कि जमकर बम भी चलाए। दुकानों में तोड़फोड़ किए जाने की खबर है।

कानपुर के बेकनगंज इलाके में कल हुई हिंसा का नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। न्यूज चैनल जी न्यूज की तरफ से दिखाए गए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से उपद्रवियों ने जमकर तांडव किया। उन्होंने न केवल पत्थरबाजी की बल्कि जमकर बम भी चलाए। दुकानों में तोड़फोड़ किए जाने की खबर है। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया गया है। उपद्रवियों की ये हरकत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। 

इसे भी पढ़ें: बहराइच में मस्जिद की छत गिरने से दो नमाजियों की मौत, सात घायल

बता दें कि हाल ही में ज्ञानवापी मामले को लेकर बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की तरफ से एक टीवी डिबेट में एक बयान दिया गया था। जिसका क्लिप खूब वायरल हो रहा है। नूपुर शर्मा के इस बयान की मुस्लिम संगठनों की तरफ से आपत्ति भी जताई गई। एक दिन पहले इलाके में पोस्टर लगाकर दुकानों को बंद करने की अपील की गई थी। शुक्रवार को जुमे की नामज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग  बाहर निकले और बेकनगंज थाना क्षेत्र के यतीमखाना इलाके में स्थित सभी दुकानों को बंद करवाने लगे। लेकिन दूसरे धर्म के लोगों के दुकानदारों ने इस पर आपत्ति जताई और दुकान बंद करने से मना कर दिया। जिसके बाद पूरा विवाद शुरू हुआ। 

इसे भी पढ़ें: यमुना एवं हिंडन के डूब क्षेत्र में अवैध फार्म हाउस ध्वस्त होंगे, अधिकारियों की जांच होगी: गुप्ता

कानपुर की घटना पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि कल की जो घटना हुई उसमें कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है। वहां जितने भी उपद्रवी है और इसके पीछे कौन हैं इसकी पहचान कराई जा रही है। इन पर कार्रवाई की जाएगी, इनकी संपत्ति भी जब्त होगी। प्रशांत कुमार ने कहा कि इसके अतिरिक्त जिन लोगों ने इन्हें भड़काया है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में वहां शांति है। शांति व्यवस्था बनाए रखने वाले लोग भी लोगों को शांति के लिए जागरुक कर रहे हैं। सभी जगह अलर्टनेस बढ रहा है।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़