एनआईए ने विजयनगरम आईएसआईएस साजिश मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

NIA
ANI

जांच एजेंसी के एक बयान में कहा गया है कि एनआईए की जांच से पता चला कि आरिफ आरोपी सिराज-उर-रहमान के संपर्क में था, जिसे पहले ही सैयद समीर के साथ मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जेहादी गतिविधियों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में हथियारों की आपूर्ति में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिहार निवासी आरिफ हुसैन उर्फ ​​अबू तालिब को बुधवार शाम एनआईए की एक टीम ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ्तार किया जब वह देश छोड़कर भागने की फिराक में था।

अधिकारियों ने बताया कि आरिफ विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) आईएसआईएस आतंकवादी साजिश मामले का एक और प्रमुख आरोपी है। आरोपी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

जांच एजेंसी के एक बयान में कहा गया है कि एनआईए की जांच से पता चला कि आरिफ आरोपी सिराज-उर-रहमान के संपर्क में था, जिसे पहले ही सैयद समीर के साथ मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

आंध्र प्रदेश पुलिस और तेलंगाना पुलिस ने इस साल 17 मई को एक संयुक्त अभियान चलाया था, जिसके तहत विजयनगरम और राज्य के अन्य हिस्सों में बम विस्फोट करने की कथित साजिश रचने के आरोप में सिराज और समीर को गिरफ्तार किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़