NIA को मोतिहारी की रेड में मिली बड़ी सफलता, PFI सरगना समेत तीन लोग गिरफ्तार

बिहार के मोतिहारी में एनआईए ने दबिश दी है। इस बार एनआईए की टीम ने पूर्वी चंपारण में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की पटना और रांची टीम ने मिलकर मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दबिश के जरिए एनआईए की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी कर संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
माना जा रहा है कि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक पीएफआई सरगना भी है। तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि हार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने की है। बिहार पुलिस और एनआईए की टीम संयुक्त रूप से गिरफ्तार किए गए तीन लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने तीनों को गुप्त स्थान पर रखा है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया में छापेमारी की है। एनआईए ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए स्थानीय पुलिस से भी सहयोग मांगा था। हालांकि अब तक ये सामने नहीं आया है कि पीएफआई सदस्यों के खिलाफ किस मामले में एनआईए ने ये कार्रवाई की है। बता दें कि एनआईए बिहार में पीएफआई को लेकर काफी सख्ती बरत चुकी है। पीएफआई के खिलाफ पहले भी एनआईए ने कई बार कार्रवाई की है।
वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि हाल ही में जब नेपाल से आई शीला को अयोध्या ले जाया जा रहा था तो पीएफआई के एक ट्रेनर ने आपत्तीजनक वीडियो को फेसबुक पर अपलोड किया था। इस ट्रेनर का नाम उस्मान बताया गया है। इस वीडियो में ट्रेनर ने कई आपत्तिजनक बातें कही थी। ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।
अन्य न्यूज़