अमृतसर मंदिर हमला मामले में एनआईए ने ग्रेनेड और पिस्तौल बरामद की

आतंकवादी समूहों द्वारा रची गई साजिश के तहत उसके विदेशी आकाओं ने मुहैया कराई थी। मामले में अब तक की एनआईए जांच से पता चला है कि हमले के पीछे यूरोप, अमेरिका और कनाडा में बैठे आतंकवादी आकाओं की साजिश है।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 15 मार्च को अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला मामले में तीन हथगोले और एक पिस्तौल बरामद की है, जिससे एक बड़े हथियार और विस्फोटक सिंडिकेट से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है।
यहां एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हाल ही में गिरफ्तार आरोपी शरणजीत कुमार उर्फ सन्नी द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर एनआईए को पंजाब के बटाला के भामरी गांव से हथगोले बरामद करने में सफलता मिली।
जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एनआईए ने .30 बोर की एक पिस्तौल भी बरामद की है, जो शरणजीत को पंजाब में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए आतंकवादी समूहों द्वारा रची गई साजिश के तहत उसके विदेशी आकाओं ने मुहैया कराई थी। मामले में अब तक की एनआईए जांच से पता चला है कि हमले के पीछे यूरोप, अमेरिका और कनाडा में बैठे आतंकवादी आकाओं की साजिश है।
अन्य न्यूज़











