पश्चिम बंगाल में नौ IPS अधिकारियों का किया तबादला

IPS officers

एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। अधिसूचना के अनुसार आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त अनामित्र दास की तैनाती अब एसएपी में नए सीओ के रूप में हुई है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को नौ आईपीएस अधिकारियों और राज्य पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों का तबादल किया। एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। अधिसूचना के अनुसार आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त अनामित्र दास की तैनाती अब एसएपी में नए सीओ के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा का मिशन बंगाल, ममता के गढ़ गुरुवार को पहुंच रहे हैं अमित शाह

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त (यातायात) की तैनाती बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त (यातायात) के रूप में हुई है। अधिसूचना में बताया गया कि पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला करके उन्हें नई तैनाती दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़