मुंबई में इकबाल मिर्ची के दो फ्लैट की नीलामी में कोई बोली लगाने वाला नहीं मिला

no-bidders-for-iqbal-mirchi-flats-in-mumbai-auction
[email protected] । Nov 20 2019 1:17AM

मुंबई, कुख्यात नशा तस्कर एवं गैंगस्टर इकबाला मिर्ची की दो आलीशान संपत्तियों की नीलामी आज रद्द कर दी गयी क्योंकि कोई उनकी बोली लगाने वाला नहीं मिला। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वित्त मंत्रालय कार्यालय को मिर्ची के दोनों फ्लैटों की नीलामी के लिए उचित बोली नहीं मिली और इसके परिणामस्वरूप इसे रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों फ्लैट मिर्ची के हैं, जो वैश्विक आतंकवादी दाउद इब्राहिम का विश्वस्त सहयोगी है। ये दोनों फ्लैट मुंबई के उपनगर शांता क्रूज (पश्चिम)के जूहू तारा रोड पर स्थित मिल्टन अपार्टमेंट में है। मिर्ची के 1245 वर्गफुट में बने फ्लैट का आरक्षित मूल्य तीन करोड़ 45 लाख रखा गया था।

मुंबई, कुख्यात नशा तस्कर एवं गैंगस्टर इकबाला मिर्ची की दो आलीशान संपत्तियों की नीलामी आज रद्द कर दी गयी क्योंकि कोई उनकी बोली लगाने वाला नहीं मिला। 

 एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वित्त मंत्रालय कार्यालय को मिर्ची के दोनों फ्लैटों की नीलामी के लिए उचित बोली नहीं मिली और इसके परिणामस्वरूप इसे रद्द कर दिया गया।  उन्होंने बताया कि दोनों फ्लैट मिर्ची के हैं, जो वैश्विक आतंकवादी दाउद इब्राहिम का विश्वस्त सहयोगी है। ये दोनों फ्लैट मुंबई के उपनगर शांता क्रूज (पश्चिम)के जूहू तारा रोड पर स्थित मिल्टन अपार्टमेंट में है।

 मिर्ची के 1245 वर्गफुट में बने फ्लैट का आरक्षित मूल्य तीन करोड़ 45 लाख रखा गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़