भाजपा पर बरसे दिग्विजय सिंह, बोले- NCP का कोई भी विधायक नहीं करेगा समर्थन

नयी दिल्ली।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रस के वरिष्ठ नेता दिग्विदय सिंह चौहान ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह संविधान का अपमान है। बीजेपी ने गोवा, मेघालय और अन्य राज्यों में यही किया। एनसीपी का कोई विधायक इसका समर्थन नहीं करेगा, अजीत पवार अकेले गए हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या NCP से निकाले जाएंगे अजीत ? मलिक बोले- सारे विधायक हमारे साथ हैं
इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर हमला बोला और कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को अपनी ताक़त ज़मीन पर दिखा कर सड़कों पर उतरना चाहिए। देखते हैं मुंबई और महाराष्ट्र की जनता किस के साथ है? तीनों पार्टियों के लिए यह अस्तित्व का सवाल है। विशेषकर उद्धव ठाकरे परिवार के लिए यह प्रतिष्ठा का प्रश्न है।
Digvijaya Singh,Congress: This is making a mockery of the constitution, BJP did the same in Goa,Meghalaya and other states. No MLA of the NCP will support this, Ajit Pawar has gone with them alone pic.twitter.com/W77zVoSStE
— ANI (@ANI) November 23, 2019
अन्य न्यूज़