दो सितंबर को बंगाल में किसी बंद की अनुमति नहीं: ममता

[email protected] । Aug 26 2016 6:06PM

केन्द्रीय श्रम संगठनों को कड़ा संदेश देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी सरकार दो सितंबर को राज्य में किसी बंद की अनुमति नहीं देगी।

कोलकाता। केन्द्रीय श्रम संगठनों को कड़ा संदेश देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी सरकार दो सितंबर को राज्य में किसी बंद की अनुमति नहीं देगी। दरअसल, इन संगठनों ने दो सितंबर को आम हड़ताल का आह्वान किया है। ममता ने यहां उनकी पार्टी की छात्र शाखा की एक बैठक में कहा, ‘‘हम दो सितंबर को राज्य में किसी तरह के बंद को अनुमति नहीं देंगे। हम हर चीज खुली रखेंगे। वाहन चलेंगे और दुकानें खुलेंगी। अगर वाहन और दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। हम मुआवजा भी देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे (केन्द्रीय श्रम संगठन) चाहते हैं तो वे दिल्ली जाकर अपना विरोध जताने के लिए धरना दे सकते हैं।’’ संगठनों ने केन्द्र की राजग सरकार की ‘‘जनविरोधी, राष्ट्रविरोधी और मजदूर विरोधी’’ नीतियों के विरोध में दो सितंबर को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है।

उधर, पश्चिम बंगाल विधानसभा के 29 अगस्त को होने वाले विशेष सत्र में जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा की योजना टाल दी गई है। राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी के मुताबिक, फिलहाल यह संभव नहीं होगा। यह निर्णय विपक्षी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में आज राज्य विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में किया गया। बैठक के बाद सरकार के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा, ''हम समय के अभाव की वजह से विशेष सत्र के दौरान चर्चा के लिए जीएसटी विधेयक पर प्रस्ताव नहीं लाने जा रहे हैं।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़