संसद और विधानसभाओं में व्यवधान के लिये कोई जगह नहीं है: ओम बिरला

Om Birla

यह पूछे जाने पर कि सदन में बिना बहस के हंगामे के बीच विधेयक पारित हो जाते हैं, बिरला ने कहा, यह सही है और चिंता का विषय है कि संसद और विधानसभाओं में व्यवधान के बीच विधेयक पारित हो जाते है।

जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि संसद और राज्यों की विधानसभाओं में विधेयक व्यवधान के बीच पारित होते हैं। बिरला ने कहा, संसद हो या विधानसभा व्यवधान के लिए कोई जगह नहीं है। यहां बहस, चर्चा और संवाद होना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि सदन में बिना बहस के हंगामे के बीच विधेयक पारित हो जाते हैं, बिरला ने कहा, यह सही है और चिंता का विषय है कि संसद और विधानसभाओं में व्यवधान के बीच विधेयक पारित हो जाते है। व्यवधान के लिये कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि कम से कम व्यवधान हो इसके प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है जो इस पर चर्चा कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी ताकि एक सामान्य कार्यक्रम बने और जनप्रतिनिधि आदर्श रूप से अपनी भूमिका निभाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़