संसद और विधानसभाओं में व्यवधान के लिये कोई जगह नहीं है: ओम बिरला

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28 2020 2:06PM
यह पूछे जाने पर कि सदन में बिना बहस के हंगामे के बीच विधेयक पारित हो जाते हैं, बिरला ने कहा, यह सही है और चिंता का विषय है कि संसद और विधानसभाओं में व्यवधान के बीच विधेयक पारित हो जाते है।
जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि संसद और राज्यों की विधानसभाओं में विधेयक व्यवधान के बीच पारित होते हैं। बिरला ने कहा, संसद हो या विधानसभा व्यवधान के लिए कोई जगह नहीं है। यहां बहस, चर्चा और संवाद होना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि सदन में बिना बहस के हंगामे के बीच विधेयक पारित हो जाते हैं, बिरला ने कहा, यह सही है और चिंता का विषय है कि संसद और विधानसभाओं में व्यवधान के बीच विधेयक पारित हो जाते है। व्यवधान के लिये कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि कम से कम व्यवधान हो इसके प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है जो इस पर चर्चा कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी ताकि एक सामान्य कार्यक्रम बने और जनप्रतिनिधि आदर्श रूप से अपनी भूमिका निभाएं।राष्ट्रीय अंगदान दिवस, देह व अंग दान को प्रोत्साहित करने, इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और आमजन में जागरूकता उत्पन्न करने का अवसर है। मेडिकल साइंस में उन्नति ने शरीर के अंगों के साथ टिश्यू दान को भी संभव बना दिया है। इससे लाखों लोगों की जान बचाई जा सकी है।#OrganDonationDay pic.twitter.com/TAUoVHwFF1
— Om Birla (@ombirlakota) November 28, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़