Noida: डीपीएस स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में मुकदमा दर्ज

DPS school
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-20 में तैनात उप- निरीक्षक लाखन सिंह की शिकायत पर इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (अफवाह फैलाना), 507 (गुमनाम संचार के माध्यम से आपराधिक धमकी) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

नोएडा के सेक्टर-30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-20 में तैनात उप- निरीक्षक लाखन सिंह की शिकायत पर इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (अफवाह फैलाना), 507 (गुमनाम संचार के माध्यम से आपराधिक धमकी) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़