Noida: भूमि घोटाला मामले में आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज

land scam case
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

दादरी तहसील के चिटेहरा गांव में भूमि घोटाला के एक मामले में इसके सरगना सहित आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिला के दादरी तहसील के चिटेहरा गांव में भूमि घोटाला के एक मामले में इसके सरगना सहित आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। दादरी के थाना प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में गिरोह के सरगना यशपाल तोमर और उसके साथियों कर्मवीर, बैलू, शिशुपाल, मालू, नरेंद्र कुमार, शीतला प्रसाद तथा गोवर्धन सिंह के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि यशपाल तोमर और उसके गिरोह पर चिटहेरा गांव में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाले किसानों से जमीन के पट्टे हड़पने, उन्हें जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने और फर्जी मुकदमों में फंसाकर बेहद कम कीमत पर जमीन खरीदने तथा जमीन को ऊंची कीमत पर बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ हासिल करने के आरोप हैं। उपाध्याय ने बताया कि तोमर को उत्तराखंड पुलिस ने जनवरी 2022 में गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें: Irresponsible विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है: पीयूष गोयल

उसे उत्तराखंड की एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। वह तब से हरिद्वार की जेल में बंद है। उस पर हरिद्वार पुलिस ने भी गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भी यशपाल तोमर और उसके गिरोह पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। बताया जाता है कि पुलिस यशपाल तोमर और उसके गिरोह के सदस्यों द्वारा आपराधिक कृत्यों के जरिए अर्जित संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़