Noida International Airport ने विमान परिचालन सेवाओं के लिए ‘बर्ड ग्रुप’ से किया समझौता

Noida International Airport
प्रतिरूप फोटो
X @NIAirport

अधिकारियों के अनुसार, यह ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से 75 किलोमीटर दूर स्थित है और इसके इस साल के अंत तक पहले चरण का विकास पूरा करने के बाद वाणिज्यिक सेवाओं के लिए खुलने की संभावना है

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शुक्रवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे हवाई अड्डे पर विमान के परिचालन से जुड़े संसाधन और सेवाएं मुहैया कराने के लिए ‘बर्ड ग्रुप’ के साथ एक समझौता किया है।

हवाई अड्डे ने बताया कि इस साझेदारी से हवाई अड्डे पर प्रभावी और अबाधित विमान परिचालन गतिविधियां सुनिश्चित होंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। अधिकारियों के अनुसार, यह ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से 75 किलोमीटर दूर स्थित है और इसके इस साल के अंत तक पहले चरण का विकास पूरा करने के बाद वाणिज्यिक सेवाओं के लिए खुलने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़