नोएडा: जिला अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि आरोपी यू-ट्यूब पर एक समाचार चैनल चलाता है और पूर्व में भी अस्पताल के कर्मचारियों को परेशान कर चुका है।
नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में सोमवार रात को एक नर्सिंग अधिकारी से छेड़खानी करने के आरोप में एक यू-ट्यूब चैनल के पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता जिला अस्पताल के महिला वार्ड में नर्सिंग अधिकारी है और उसने इस घटना के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, महिला का आरोप है कि सोमवार देर रात शराब के नशे में धुत्त मनोज शर्मा नाम का व्यक्ति मेडिसिन के महिला वार्ड में आया और पीड़िता को जबरदस्ती वार्ड के पीछे ले जाने लगा तथा उसके साथ बदसलूकी एवं छेड़खानी की।
सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि महिला का शोर सुन वार्ड प्रभारी और सिक्योरिटी गार्ड वहां आ गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया तथा इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि आरोपी यू-ट्यूब पर एक समाचार चैनल चलाता है और पूर्व में भी अस्पताल के कर्मचारियों को परेशान कर चुका है।
अन्य न्यूज़













