असम में तीसरे चरण की चार लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

Nomination process begins
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है, जबकि इसकी जांच अगले दिन की जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है। गुवाहाटी, बारपेटा, धुबरी और कोकराझार निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान तीसरे चरण के तहत सात मई को होगा। वोटों की गिनती देश की शेष लोकसभा सीट के साथ चार जून को होगी।

गुवाहाटी। असम में तीसरे चरण की गुवाहाटी समेत चार लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। देशभर में तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुवाहाटी, बारपेटा, धुबरी और कोकराझार (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान तीसरे चरण के तहत सात मई को होगा। अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है, जबकि इसकी जांच अगले दिन की जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है। वोटों की गिनती देश की शेष लोकसभा सीट के साथ चार जून को होगी। 

‘हाई-प्रोफाइल’ गुवाहाटी निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नई उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी हैं। मेधी भाजपा की असम इकाई की उपाध्यक्ष हैं और वह राज्य में पार्टी की महिला शाखा की पूर्व अध्यक्ष रही हैं। कांग्रेस से पहली बार चुनाव लड़ने वाली मीरा बारठाकुर गोस्वामी से मेधी का सीधा मुकाबला होने की संभावना है। गोस्वामी असम प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। सत्तारूढ़ मोर्चे से, असम गण परिषद (एजीपी) ने वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और बोंगाईगांव के मौजूदा विधायक फणी भूषण चौधरी को बारपेटा से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया है। 

कांग्रेस ने बारपेटा से अपने राज्य सेवा दल प्रमुख दीप बायन को नामांकित किया है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इस सीट के लिए राज्य विधानसभा में अपने एकमात्र विधायक मनोरंजन तालुकदार को नामित किया है। असम में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता और तरूण गोगोई मंत्रिमंडल के पूर्व मंत्री रकीबुल हुसैन ‘ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ (एआईयूडीएफ) के गढ़ माने जाने वाली धुबरी सीट से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हुसैन को एआईयूडीएफ प्रमुख और मौजूदा सांसद बदरुद्दीन अजमल और सत्तारूढ़ गठबंधन एजीपी के असम के पूर्व विधायक जाबेद इस्लाम के साथ त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में गैंगस्टर जयपाल भुल्लर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, तीन किग्रा हेरोइन और पिस्तौल बरामद

भाजपा नीत गठबंधन के सहयोगी दल यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने कोकराझार (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने विधायक जोयंता बसुमतारी को नामित किया है। कोकराझार सीट के लिए विपक्षी कांग्रेस ने गर्जन मुशहरी को, तो बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने कंपा बोर्गोयरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। मौजूदा लोकसभा में असम से भाजपा के नौ सांसद हैं जबकि इसके सहयोगी एजीपी और यूपीपीएल का कोई सांसद नहीं है। निवर्तमान लोकसभा में असम से कांग्रेस के तीन सदस्य और एआईयूडीएफ का एक सदस्य है, जबकि एक निर्दलीय सांसद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़