दुष्यंत नहीं, हरियाणा में JJP की तरफ इनका नाम उपमुख्यमंत्री के तौर पर आया सामने

not-dushyant-his-name-came-to-the-jjp-in-haryana-as-deputy-chief-minister
अभिनय आकाश । Oct 26 2019 10:53AM

दुष्यंत को जेजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने और भाजपा से डील पक्की होने के बाद एक और नाम है जो उपमुख्यमंत्री के लिए सामने आ रहा है। वो नाम है बाढड़ा सीट से जेजेपी विधायक और दुष्‍यंत चौटाला की मां नैना चौटाला का।

हरियाणा विधानसभा चुनावों के बाद आए परिणामों ने अगर सबसे ज्यादा किसी के लिए सुखदायी रहा है तो वह हैं चौटाला परिवार के चिराग दुष्यंत चौटाला। 90 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के 40 और कांग्रेस के 31 विधायक जीतकर आए हैं। 18 महीने पहले बनी दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटें जीत ली। बहुमत के लिए 46 विधायकों की जरूरत वाली इस विधानसभा में सत्ता की चाबी अपने पास रखने के लिए इतने विधायक बहुत थे। उनकी पार्टी की इस छोटी जीत ने ही उन्हें हरियाणा की सियासत में सबसे बड़ा किरदार बना दिया। सूबे में सरकार बनाने के लिए गणित भिड़ाते खट्टर को मंजिल तक पहुंचने के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का सहारा मिल गया है।

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ जेजेपी अध्यक्ष की मुलाकात के बाद दोनों दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने पर अब कोई संशय नहीं है। लेकिन राज्य में सत्ता की भागीदार बनी जेजेपी को उपमुख्यमंत्री और करीब पांच मंत्री पद से नावाजा जाएगा। इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेजेपी की ओर से किसे उप मुख्‍यमंत्री पद के ल‍िए आगे किया जाएगा? दुष्यंत को जेजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने और भाजपा से डील पक्की होने के बाद एक और नाम है जो उपमुख्यमंत्री के लिए सामने आ रहा है। वो नाम है बाढड़ा सीट से जेजेपी विधायक और दुष्‍यंत चौटाला की मां नैना चौटाला का। नैना सिंह चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व नेता और जेजेपी संस्थापक अजय सिंह चौटाला की पत्‍नी हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़