Haryana के पूर्व मंत्री सहित छह लोगों को कथित अतिक्रमण हटाने का नोटिस

Haryana minister
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, कटारिया ने दावा किया कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है जो पिछले 100 सालों से उनके परिवार के पास है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।

हरियाणा के पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया सहित छह लोगों को शहरी संपदा विभाग की करीब चार एकड़ जमीन पर कथित अतिक्रमण के लिए नोटिस जारी किया गया है।सभी को 15 दिनों के भीतर यह कथित अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, कटारिया ने दावा किया कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है जो पिछले 100 सालों से उनके परिवार के पास है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।

गुरुग्राम तहसील के गांव इनायतपुर (बेचिराग) में सेक्टर 17-18 सड़क के पास करोड़ों रुपये की जमीन है। जिला नगर नियोजक (प्रवर्तन) मनीष यादव के अनुसार गांव इनायतपुर निवासी मोहित लाल कटारिया, चेतन ठाकरान, सुखबीर कटारिया, रोशनी दहिया, कुलराज कटारिया और तिलक राज कटारिया को 21 फरवरी को अनाधिकृत निर्माण और जमीन खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था।

यादव द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, “आपने उक्त भूमि पर अनाधिकृत निर्माण किया है तथा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इसलिए, आपको निर्देशित किया जाता है कि भूमि पर किये गये अनाधिकृत निर्माण को तोड़कर 15 दिनों के अन्दर शासकीय भूमि को खाली करें अन्यथा आपके विरूद्ध प्रचलित अधिनियम/नीति के अनुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।” जिला नगर नियोजक (डीटीपी) विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जमीन का अधिग्रहण 1970 में किया गया था। जब इस संबंध में सुखबीर कटारिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। कटारिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार (2009-2014) में मंत्री रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़