NRI लोकसभा चुनाव में ऑनलाइन वोट नहीं दे सकते: चुनाव आयोग ने किया साफ

nris-can-not-vote-online-in-lok-sabha-polls-election-commission-clarifies
[email protected] । Feb 22 2019 9:56AM

चुनाव आयोग के प्रवक्ता एक खबर पर स्पष्टीकरण दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि आगामी चुनाव में एनआरआई मतदाता ऑनलाइन वोट डाल सकते हैं।

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनआरआई मतदाताओं को अपना वोट ऑनलाइन देने का अधिकार नहीं दिया गया है। चुनाव आयोग के प्रवक्ता एक खबर पर स्पष्टीकरण दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि आगामी चुनाव में एनआरआई मतदाता ऑनलाइन वोट डाल सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: EVM पर उठ रहे सवालों के बीच बोले सुनील अरोड़ा, अधिकतर पार्टियों ने जताया अपना भरोसा

प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा करने के लिए जन प्रतिनिधित्व कानून में संशोधन करने की जरूरत होगी। इस तरह का संशोधन नहीं हुआ है। विदेश मंत्रालय के आकलन के मुताबिक करीब 3.10 करोड़ एनआरआई दुनिया के विभिन्न देशों में रह रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़