फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी

Odisha CM
ANI

माझी सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर उपमुख्यमंत्री प्रवती परीदा के साथ भुवनेश्वर से रवाना हुए। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘माझी शुक्रवार को वापस लौट आएंगे।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी बृहस्पतिवार शाम मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। एक भव्य समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

माझी सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर उपमुख्यमंत्री प्रवती परीदा के साथ भुवनेश्वर से रवाना हुए। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘माझी शुक्रवार को वापस लौट आएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़