ओडिशा: पुरी में विवाहेत्तर संबंध के शक में पत्नी को सड़क पर घुमाने के आरोप में पति गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात नीमापाड़ा कस्बे में आरोपी अध्यापक (43) अपने दोस्त के साथ अपनी अलग रह रही पत्नी (37) के घर में घुस गया और कथित रूप से उस पर हमला किया।

ओडिशा में विवाहेत्तर संबंध के संदेह में अपनी पत्नी और उसके पुरुष साथी को सड़क पर घुमाने के आरोप में एक अध्यापक तथा एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। महिला पिछले कुछ वर्षों से अपने पति से अलग रह रही है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात नीमापाड़ा कस्बे में आरोपी अध्यापक (43) अपने दोस्त के साथ अपनी अलग रह रही पत्नी (37) के घर में घुस गया और कथित रूप से उस पर हमला किया।

अध्यापक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है और इस वजह से उसने अपनी पत्नी से मारपीट की। हालांकि, पुलिस ने बताया कि पत्नी और उसके पुरुष साथी दोनों ने आरोपों को खारिज कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़