पत्रकार का सवाल सुनते ही भड़के पूर्व CM कमलनाथ, दिया अपना स्पष्टिकरण

Kamal nath
सुयश भट्ट । Jan 21 2022 5:59PM

जब कमलनाथ से पूछा गया कि आपकी और शिवराज सिंह चौहान के बीच मुलाकात हुई, क्या बात हुई? कमलनाथ ने कहा कि मेरा हेलीकॉप्टर लैंड हुआ था और सीएम कहीं जा रहे थे, तभी उनसे मुलाकात हुई। इसी बीच जब पत्रकार ने पूछा कि आपको समय दे दिया लेकिन दिग्विजय सिंह को समय नहीं दिया?

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सीएम शिवराज सिंह चौहान पर मुलाकात के लिए समय ना देने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदेश के कई जिलों के कुछ किसान परिवारों की समस्याओं को लेकर शिवराज सिंह चौहान से वह मिलना चाह रहे थे। इस बीच शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच हुई मुलाकात हुई। जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकीं हैं।

दरअसल दिग्विजय सिंह का आरोप है कि कुछ समस्याओं को लेकर वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले थे। सीएम ने उन्हें समय भी दिया था लेकिन फिर इस मीटिंग को रद्द कर दिया। जिसके बाद दिग्विजय सिंह धरने पर बैठ गए। इसी बीच स्टेट हेंगर पर शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच हुई मुलाकात का वीडियो सामने आ गया। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। शिवराज सिंह से मुलाकात के बाद कमलनाथ दिग्विजय सिंह के धरना स्थल पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें:आप गोली चलाओगे तो गोली सहेंगे, हम चारों जिले के गांवों में मशीनें घुसने नहीं देंगे: दिग्विजय सिंह

वहीं जब कमलनाथ से पूछा गया कि आपकी और शिवराज सिंह चौहान के बीच मुलाकात हुई, क्या बात हुई? कमलनाथ ने कहा कि मेरा हेलीकॉप्टर लैंड हुआ था और सीएम कहीं जा रहे थे, तभी उनसे मुलाकात हुई। इसी बीच जब पत्रकार ने पूछा कि आपको समय दे दिया लेकिन दिग्विजय सिंह को समय नहीं दिया?  इस पर कमलनाथ भड़क गए। उन्होंने कहा कि मुझे मिलने के लिए समय नहीं दिया। जिस वक्त मैं आ रहा था, वे कहीं जा रहे थे। तभी उनसे मुलाकात हुई है। ये क्या बेकार की बात कर रहे हो?

कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं छिंदवाडा में था और जैसे ही मेरा हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंचा तो सीएम हेलीकॉप्टर से कहीं जा रहे थे। मेरी उनसे बात हुई। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह धरने पर बैठे हैं। मैं उन्हें मुलाकात के लिए वक्त दूंगा, क्यों धरना दे रहे हैं? इस पर कमलनाथ ने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह से पूछुंगा कि क्यों धरना दे रहे हैं। अभी मुझे पता चला कि काफी समय से दिग्विजय सिंह समय मांग रहे हैं। आज मुलाकात के लिए समय मिला था लेकिन रात में ही रद्द कर दिया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़