कोरोना के कहर पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के सामने रखी ये मांग

Congresd

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में काम करने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच जांच एवं चिकित्सा सुविधा में बढ़ोतरी के साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और कृषि क्षेत्रों के लिए एक विशेष पैकेज की रविवार को मांग की। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में काम करने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 30 हुए, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

उन्होंने शाम में घंटियों, शंख और ताली बजाकर स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवा प्रदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने मांग की कि सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करे। उन्होंने कई ट्वीट करके कहा, सोशल मीडिया के माध्यम से, अब हम सरकार से मांग करते हैं कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) जैसे एन95 मास्क, दस्ताने, फेस शील्ड, गॉगल्स, हेड कवर्स, रबड़ के जूते, डिस्पोजेबल गाउन आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रदान किए जाएं ताकि वे कोरोना वायरस संक्रमण से बच सकें।’’ उन्होंने कहा, हमें अपने डॉक्टरों, नर्सों और सहायक कर्मचारियों पर गर्व है। कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डालने के लिए उन्हें विशेष वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। सरकार को इसकी तुरंत घोषणा करनी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को कोरोनो वायरस रोगियों के लिए पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि वर्तमान में 130 करोड़ की आबादी के लिए केवल 30,000 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, उन वेंटिलेटर का लगभग 95 प्रतिशत पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों के लिए उपयोग में हैं। उन्होंने कहा, पर्याप्त संख्या में पृथक बिस्तर की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि उनका इलाज हो सके और संक्रमण न फैले। अभी तक 84,000 देशवासियों के लिए केवल एक पृथक बिस्तर उपलब्ध है, जो काफी अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि जो भी निगरानी में हैं और जो कोरोना वायरस मरीजों के सम्पर्क में आये हैं उन सभी के नमूनों की जांच की जानी चाहिए तथा मास्क और सैनिटाइटर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, दिहाड़ी मजदूरों, मनरेगा मजदूरों, एडहॉक..अस्थायी श्रमिकों, किसानों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोग कोविड..19 के कारण अपना रोजगार खो चुके हैं। सरकार को उन्हें सीधे नकद वित्तीय मदद देनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल से मिले शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष पर लगाया बड़ा आरोप

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा रोजगार सृजित करने वाला कृषि क्षेत्र को कोविड..19 के कारण झटका लगा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा, पूरे भारत में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है। सरकार को कृषि क्षेत्र के लिए एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि कोविड..19 के कारण दुकानदारों, व्यापारियों, विशेषकर एमएसएमई को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, सरकार को विशेष राहत पैकेज देना चाहिए तथा उन्हें आवश्यक टैक्स ब्रेक, ब्याज माफ़ी एवं देनदारियों पर छूट देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड..19 के कारण मध्यम वर्ग और वेतनभोगी लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि करोना वायरस के चलते मध्यम वर्ग व वेतनभोगी वर्ग गंभीर समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने मांग की, मासिक ईएमआई अधिकतर सुविधाओं का रास्ता है। सरकार को ईएमआई स्थगित करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़