महाराष्ट्र की इस सीट पर शिवसेना उम्मीदवार से दोगुने वोट NOTA पर पड़े

on-this-seat-in-maharashtra-more-votes-were-polled-by-the-shiv-sena-candidate
अभिनय आकाश । Oct 24 2019 3:18PM

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन भले ही स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही है। लेकिन राज्य की एक सीट ऐसी भी है जहां मुख्य विपक्षी दल के प्रत्याशी को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया और उनसे ज्यादा नोटा पर भरोसा जताया। दरअसल, लातूर ग्रामीण की सीट पर धीरज देशमुख कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और लागातार उन्होंने बढ़त बनाई हुई है।

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन भले ही स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही है। लेकिन राज्य की एक सीट ऐसी भी है जहां मुख्य विपक्षी दल के प्रत्याशी को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया और उनसे ज्यादा नोटा पर भरोसा जताया। दरअसल, लातूर ग्रामीण की सीट पर धीरज देशमुख कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और लागातार उन्होंने बढ़त बनाई हुई है। लेकिन हैरतअंगेज बात यह है कि शिवसेना की बजाये इस सीट पर लोगों ने नोटा का बटन दबाना बेहतर समझा। रूझानों के अनुसार, 25 हजार से ज्यादा लोगों ने नोटा बटन को दबाया। श‍िवसेना प्रत्याशी को 12 हजार वोट म‍िले हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी धीरज देशमुख 126259 ज्यादा वोटों के साथ स्पष्ट जीत की ओर बढ़ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में खड़गे और सिंधिया क्यों हुए फेल ? क्या भाजपा से सीख नहीं लेना चाहती कांग्रेस

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री व‍िलासराव देशमुख के बड़े बेटे धीरज देशमुख पहली बार व‍िधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।  इससे पहले देशमुख ने 2017 में लातूर ज‍िला पर‍िषद के चुनावों में एकुर्गा सीट से जीत दर्ज की थी। विधानसभा चुनाव में उनके सामने शिवसेना के सचिन देशमुख मैदान में हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़