Karnataka । कार की चपेट में आने से डेढ़ साल के नर बाघ की हुई मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 29 2024 3:00PM
वन संरक्षक मालती प्रिया के अनुसार, दुर्घटना रविवार रात करीब 11 बजे मैसूर-नंजनगुड रोड पर मंडाकल्ली हवाई अड्डे के पास हुई। टक्कर लगने के बाद डेढ़ साल के बाघ की मौके पर ही जान चली गई।
मैसूर। मैसूर के वन क्षेत्र में एक कार की चपेट में आने से सड़क पार कर रहा एक नर बाघ मारा गया। एक वन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वन संरक्षक मालती प्रिया के अनुसार, दुर्घटना रविवार रात करीब 11 बजे मैसूर-नंजनगुड रोड पर मंडाकल्ली हवाई अड्डे के पास हुई। टक्कर लगने के बाद डेढ़ साल के बाघ की मौके पर ही जान चली गई। प्रिया ने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है और कार को जब्त कर लिया गया है। वर्ष 2023 की गणना के अनुसार कर्नाटक में बाघों की संख्या 563 है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़