अधेड़ से शादी के नाम पर एंठे एक लाख साठ हजार रूपए, पुलिस ने किया मामला दर्ज

 name of marriage to middle aged
मनीष सोनी । Jan 15 2021 12:41PM

बीरम पुत्र मांगीलाल महावर निवासी भोपाल ने 01से 10 दिसम्बर 2020 के बीच एक लाख साठ हजार रुपए ऐंठकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपल्याबीरम में रहने वाले पचास वर्षीय व्यक्ति के साथ शादी कराने की बात कहकर 01 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने गुरुवार को पांच व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

इसे भी पढ़ें: मुरैना में जहरीली शराब पीने २४ लोगों की मौत, कांग्रेस ने की सीबीआई जाँच की माँग

पुलिस के अनुसार ग्राम पीपल्याबीरम निवासी नन्नूलाल (50) पुत्र हीरालाल जायसवाल ने बताया कि शादी कराने की बात कहकर सलमान पुत्र सलीम बेग, अन्ना पुत्र हनीफ निवासी सीका तुर्कीपुरा, जगदीश पुत्र मांगीलाल, नर्मदा पुत्र रामलाल सेन और बीरम पुत्र मांगीलाल महावर निवासी भोपाल ने 01से 10 दिसम्बर 2020 के बीच एक लाख साठ हजार रुपए ऐंठकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़