बुजुर्ग की पिटाई मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, बताया जा रहा है सपा का स्थानीय नेता

बुजुर्ग की पिटाई मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में के लोनी इलाके में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई दाढ़ी काटने के मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस मामले में एक उम्मेद नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई है जिसे समाजवादी पार्टी का स्थानीय नेता बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में के लोनी इलाके में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई दाढ़ी काटने के मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस मामले में एक उम्मेद नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई है जिसे समाजवादी पार्टी का स्थानीय नेता बताया जा रहा है। 

सांप्रदायिक रंग देने वाला शख्स गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों की मानें तो उम्मेद पहलवान पर दंगे की साजिश रचने का आरोप है। उम्मेद को गिरफ्तार कर फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि ये वही शख्स है जिसने मामले को फेसबुक लाइव के जरिए सांप्रदायिक रंग दिया था। इसके बाद ये मामला कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था। 

ये है पूरा मामला  

दरअसल बुलंदशहर के अनूपशहर में रहने वाले अब्दुल समद सैफी लोनी अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस ऑटो में वो सवार हुए थे उसमें चार युवक पहले से बैठे थे। बाद में इन युवकों ने समद सैफी की पिटाई और जबरन उनकी दाढ़ी काटने का प्रयास किया। इसी मामले में उम्मेद पहलवान की तलाश की जा रही थी, जो कि पिछले कुछ दिनों से गायब था।

मोबइल नहीं हुआ है बरामद

आपको बता दें कि उम्मेद कई दिनों से फरार चल रहा था जिसकी तलाशी में पुलिस लगातार जुटी हुई थी। पुलिस ने शनिवार को उसे दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर एक्सटॉर्शन के मामले में पहले से जेल में बंद है। जिसे रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को इस मामले में वो मोबाइल भी अबतक नहीं मिला है जिससे वीडियो बनाया गया था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़