गोद लिए बच्चे का जबरन कराया गया खतना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गोद लिए बच्चे की खतना कराने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के मूल निवासी मोहम्मद ने कहा कि उसने सात जून को बच्चे को उसका लालन-पालन करने वाले माता-पिता मिथिलेश और सोनी से गोद लिया था।
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक व्यक्ति को नौ वर्षीय एक बच्चे की मुस्लिम रिवाज के मुताबिक खतना कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हालांकि आरोपी उमर मोहम्मद ने बच्चे को गोद लिए होने का दावा किया है, लेकिन वह गोद लेने से संबंधित वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
इसे भी पढ़ें: जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, प्रदर्शनकारियों की होगी पहचान
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के मूल निवासी मोहम्मद ने कहा कि उसने सात जून को बच्चे को उसका लालन-पालन करने वाले माता-पिता मिथिलेश और सोनी से गोद लिया था। दंपति लड़के की मां की मौत के बाद से उसकी देखभाल रहे थे। बिहार की रहने वाली लड़के की मां अंशु की उस वक्त मौत हो गई थी जब वह काफी छोटा था।
अन्य न्यूज़












