झारखंड के रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, नौ घायल

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से एक यात्री, बबिता देवी (52) गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें रिम्स रांची रेफर किया गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सभी श्रद्धालु बिहार के पटना और भागलपुर के रहने वाले हैं।

झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर राजरप्पा थाना क्षेत्र के पास हुआ, जब एक ऑटो-रिक्शा श्रद्धालुओं को मंदिर ले जा रहा था और उसे गोला से आ रहे एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि मृत ऑटो चालक की पहचान बरकाकाना निवासी साजिद राय (50) के रूप में हुई है। राजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा, ‘‘राजरप्पा मंदिर जा रहा ऑटो-रिक्शा गोला से आ रहे पिकअप वैन से टकरा गया, जिससे ऑटो पलट गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से एक यात्री, बबिता देवी (52) गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें रिम्स रांची रेफर किया गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सभी श्रद्धालु बिहार के पटना और भागलपुर के रहने वाले हैं। उन्हें रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ अधिकारी ने कहा, पिकअप वैन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़