किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लिये जाने बारे चल रही बातचीत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Chief Minister Manohar Lal

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिन लोगों की मृत्यु की सूची किसानों द्वारा दी गई है उसकी पुलिस विभाग द्वारा वैरीफिकेशन की जायेगी । किसानों के विरूद्ध दायर मुकदमों को वापिस लिये जाने बारे पूछे गये प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित अधिकारी मिलकर रिपोर्ट तैयार करेंगे कि कितने मुकदमे तुरंत वापिस लिए जा सकते हैं।

चंडीगढ़  मुख्यमंत्री   मनोहर लाल ने धरना स्थलों से किसानों द्वारा अपने धरने उठाने के निर्णय का स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन समाप्त होने के उपरांत किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लिये जाने बारे बातचीत चल रही है।

मुख्यमंत्री आज यहां प्रशासनिक सुधार विभाग की 15वीं बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिन लोगों की मृत्यु की सूची किसानों द्वारा दी गई है उसकी पुलिस विभाग द्वारा वैरीफिकेशन की जायेगी ।  किसानों के विरूद्ध दायर मुकदमों को वापिस लिये जाने बारे पूछे गये प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित अधिकारी  मिलकर रिपोर्ट तैयार करेंगे कि कितने मुकदमे तुरंत वापिस लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो मुकदमे कोर्ट में जा चुके हैं उनका वर्गीकरण किया जायेगा और उन्हें अलग अलग समय पर वापिस लिये जाने बारे कार्य किया जायेगा।

 

इसे भी पढ़ें: गीता किसी भाषा, प्रांत या धर्म की नहीं संपूर्ण मानवता का ग्रंथ हैः ओम बिड़ला

 

टोल के संबंध में उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के कारण जो टोल अब तक बंद थे वे जल्द ही खुल जायेंगे और टोल की दरों में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़