Operation Sindoor: एकजुट होकर पूरे देश ने कहा, जय हिंद, जय हिंद की सेना

Army
ANI
अंकित सिंह । May 7 2025 12:51PM

आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के लिए बुधवार को भारतीय सेना की सराहना की।

भारत ने बुधवार को सुबह-सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर महज 25 मिनट तक तेज और समन्वित हमले किए, जिसमें बालाकोट के बाद से अब तक का सबसे बड़ा सीमा पार हमला किया गया। ऑपरेशन सिंदूर नाम के इस हमले में हवाई, नौसैनिक और जमीनी संपत्तियां शामिल थीं और इसे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में अंधेरे की आड़ में अंजाम दिया गया था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

शीर्ष सूत्रों ने बताया कि इस सटीक हमले में प्रतिबंधित संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए। सरकार ने एक ब्रीफिंग में कहा कि सैन्य कार्रवाई को मापा गया और लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया। इसके बाद पूरा देश एकजुट है। पूरे देश में भारतीय सेना की साहस को सराहा जा रहा है। इतना ही नहीं, मंदिरों में पूजा की गई और जश्न मनाया गया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा कि आतंकी हमले के बाद कोई भी देश मूकदर्शक नहीं रह सकता और अब दुनिया में यह संदेश गया है कि ‘‘भारत आक्रामक है।’’ पवार ने कहा, ‘‘इन आतंकवादी हमलों का जवाब देते समय सावधानी से कदम उठाना जरूरी था। ये सभी हमले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हैं, जिन्हें पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है।’’ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद! 

इसे भी पढ़ें: हिना खान, अभिषेक कुमार से लेकर राहुल वैद्य तक, टीवी सेलेब्स ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दी प्रतिक्रिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ कहा, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर ‘जय हिंद’ और ‘जय हिंद की सेना’ लिखा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, ‘‘जय हिंद’’। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!’’ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी पोस्ट कर लिखा, ‘‘जय हिंद।’’ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘‘सत्यमेव जयते। जय हिंद की सेना।’’ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की और उनका अभिवादन करते हुए कहा, ‘‘भारतीय सेना जिंदाबाद। जय हिंद।’’ 

आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के लिए बुधवार को भारतीय सेना की सराहना की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारतीय सेवा के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा, ‘‘पराक्रमो विजयते (बहादुर विजयी होते हैं)।’’ बसपा प्रमुख मायावती ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ‘आपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय।’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, जय हिंद! जय इंडिया! 

इसे भी पढ़ें: मसूद अजहर के पूरे परिवार पर दागी इतनी मिसाइल, शाम 4 बजे बहावलपुर में पाकिस्तान सरकार करवाएगी अंतिम संस्कार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। उन्होंने कहा, हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। खरगे के अनुसार, पहलगाम आतंकवादी हमले के दिन से, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्पष्ट रूप से सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़