पाक सेना ने भारतीय सेना के दावे का खंडन किया

पाक सेना ने दावा किया है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी में जान की कोई हानि नहीं हुई है, हालांकि बीएसएफ ने कहा है कि उसने पाक रेंजर्स के सात जवानों और एक आतंकी को मार दिया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी में जान की कोई हानि नहीं हुई है, हालांकि बीएसएफ ने कहा है कि उसने संघर्षविराम के उल्लंघन का जवाब देते हुए पाकिस्तान रेंजर्स के सात जवानों और एक आतंकी को मार दिया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आसिम बाजवा ने कहा, ‘‘भारतीयों ने शुक्रवार को शकरगढ़ में कामकाजी सीमा पर अकारण गोलीबारी की। पाक रेंजर्स ने माकूल जवाब दिया। पाकिस्तानी पक्ष की तरफ जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा अथवा कामकाजी सीमा पर गोलीबारी करके किसी पकिस्तानी सैनिक––रेंजर को मारने का भारतीय दावा पूरी तरह से गलत है।’’ पाकिस्तानी सेना का बयान उस वक्त आया जब शुक्रवार को बीएसएफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके जवानों ने पाकिस्तान रेंजर्स के सात जवानों और एक आतंकवादी को मार गिराया। संघर्षविराम के उल्लंघन की इस घटना में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़