पालघर: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत

motorcycle
ANI

अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फरार ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पालघर जिले में एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवती और उसके छोटे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पालघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार रात को हुई और घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को भोजन करने के बाद मंगेश विश्वकर्मा (22) और उसकी बहन पूजा विश्वकर्मा (25) आइसक्रीम खाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे तभी घर लौटते समय पालघर-माहिम रोड पर सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फरार ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़