नफरत के सहारे पार्टी दिल्ली में सत्ता में नहीं आना चाहती: राजनाथ

party-does-not-want-to-come-to-power-in-delhi-with-the-help-of-hate-rajnath
[email protected] । Jan 30 2020 9:25AM

सिंह ने आदर्शनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और संशोधित नागरिकता कानून पर मुसलमानों की चिंता को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि इस नए कानून से वास्तविक नागरिक प्रभावित नहीं होगा।

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भाजपा नफरत के सहारे दिल्ली में सत्ता में नहीं आना चाहती और इस प्रकार की जीत पार्टी को अस्वीकार्य होगी। सिंह ने आदर्शनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और संशोधित नागरिकता कानून पर मुसलमानों की चिंता को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि इस नए कानून से वास्तविक नागरिक प्रभावित नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: संजय सिंह की EC से मांग, कहा- अमित शाह और भाजपा के खिलाफ करें कार्रवाई

उन्होंने कहा,‘‘हम ऐसी जीत नहीं चाहते जो नफरत के जरिए मिली हो । अगर हम जीत भी गए तो हमें ऐसी जीत स्वीकार्य नहीं होगी।’’


यहां देखें राजनाथ सिंह नें क्या कहा- 

All the updates here:

अन्य न्यूज़