पासवान ने नीतीश से की बात, कहा- NDA गठबंधन में नहीं है कोई दरार

Paswan talked about Nitish, said- NDA is not in the coalition any crack
[email protected] । Jun 29 2018 9:48AM

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू प्रमुख नीतीश कुमार से अपनी बातचीत के बाद आज कहा कि राज्य में भाजपा नीत राजग बरकरार रहेगा और यह वहां साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू प्रमुख नीतीश कुमार से अपनी बातचीत के बाद आज कहा कि राज्य में भाजपा नीत राजग बरकरार रहेगा और यह वहां साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगा। दरअसल, कुमार के अगले कदम को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं। उनकी पार्टी के कई नेता जदयू को गठबंधन में बड़े साझेदार के तौर पर पेश कर रहे हैं। राजद प्रमुख का कुछ ही दिन पहले मुंबई में एक ऑपरेशन होने के बाद उनके साथ कुमार की टेलीफोन पर हुई बातचीत ने भी अटकलों को तेज कर दिया है। पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने आज कुमार से बात की और जदयू नेता ने उनसे कहा कि राजग बरकरार रहेगा।

लोजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘मैंने नीतीश जी से बात की है। मैंने भाजपा नेताओं से भी बात की है। आपको बताना चाहुंगा कि राजग बरकरार रहेगा। हम सभी एक ही जहाज पर सवार हैं और कोई भी इसे डुबाना नहीं चाहेगा।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को राज्य का दौरा करेंगे और उनके कुमार से मुलाकात करने की उम्मीद है। शाह ने हाल ही में पासवान से मुलाकात की थी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के बीच कथित मतभेद की खबरों को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं की जब बैठक होगी, तब इसे सुलझा लिया जाएगा। पासवान ने राजद को गंदगी से भरा बताया , जहां कोई भी नहीं जाना चाहेगा। 

उन्होंने कुमार की लालू के साथ हुई बातचीत के बाद लगाई जा रही अटकलों को बेबुनियाद बताया और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ हफ्तों में राजद प्रमुख के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उन्हें या उनके सहयोगियों को चार फोन कॉल किए हैं। पासवान ने कहा कि हर चीज को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। बिहार में राजद नीत गठबंधन के दरवाजे कुमार की वापसी के लिए बंद होने संबंधी तेजस्वी यादव (लालू प्रसाद के बेटे) के बयान के बारे पूछे जाने पर पासवान ने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़