पवन सिंह विवाद: प्रशांत किशोर से मिलीं ज्योति सिंह, कहा- राजनीति नहीं, महिलाओं की आवाज़ बनूंगी

Jyoti Singh met Prashant Kishor
ANI
अंकित सिंह । Oct 10 2025 3:36PM

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की प्रशांत किशोर से मुलाकात ने जन सुराज में उनकी एंट्री की अटकलों को तेज कर दिया है, हालांकि ज्योति ने चुनाव लड़ने या टिकट मांगने से इनकार किया। उनका दावा है कि वह अन्य महिलाओं के साथ हुए अन्याय की आवाज बनने आई हैं, जिसे प्रशांत किशोर ने भी पारिवारिक मामलों में हस्तक्षेप से मना करते हुए कानूनी रूप से लड़ने का समर्थन दिया है।

भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मिलने पटना के शेखपुरा हाउस पहुंचीं। इसके बाद ज्योति सिंह की मुलाकात प्रशांत किशोर से हुई। मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने कहा कि मैं यहाँ चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हूँ, मैं यह सुनिश्चित करने आई हूँ कि किसी और महिला को मेरे जैसा अन्याय न सहना पड़े। मैं ऐसी सभी महिलाओं की आवाज़ बनना चाहती हूँ। इसलिए मैं प्रशांत भैया से मिली। चुनाव या टिकट पर कोई चर्चा नहीं हुई। मैं यहाँ सिर्फ़ उन सभी महिलाओं के लिए आई हूँ। 

इसे भी पढ़ें: पवन सिंह पर पत्नी ज्योति का सनसनीखेज आरोप:

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति जी एक बिहारी और एक महिला के तौर पर यहाँ आई थीं। हमने उनकी बात सुनी। सबसे पहले, उन्होंने चुनाव लड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा। मुझे लगा कि चुनाव लड़ना या टिकट पाना उनका मकसद नहीं है। उनके अपने शब्दों में, उनके साथ घोर अन्याय हो रहा है। वह चाहती हैं कि उनके साथ जो हुआ, वह बिहार की किसी और महिला के साथ न हो। वह जन सुराज से मदद चाहती हैं। मैंने उन्हें बताया है कि प्रशांत किशोर की उनके पारिवारिक मामलों में कोई भूमिका नहीं हो सकती, लेकिन मैंने उनसे यह भी कहा है कि जहाँ तक उनकी सुरक्षा या लोकतांत्रिक मूल्यों का सवाल है, उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का ‘पेससेटर’ बना: ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जन सुराज उनके साथ है, उन्हें कानूनी तरीके से लड़ना चाहिए। पवन सिंह मेरे भी दोस्त हैं। मैं उनके पारिवारिक मामले में कुछ नहीं कह सकता। अगर वह मेरे पास आई हैं, तो उनसे मिलना और उनकी बात सुनना मेरी सामाजिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं माँगा है। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह अपनी चल रही कानूनी लड़ाई के बीच मीडिया में बयानबाजी के साथ सार्वजनिक विवादों में घिर गए हैं। ज्योति द्वारा गर्भपात की गोलियाँ लेने के लिए मजबूर करने सहित गंभीर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद विवाद और गहरा गया है, जबकि पवन ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए अपना पक्ष रखा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़