पवार, येचुरी 26 जनवरी को संविधान बचाओ मार्च का नेतृत्व करेंगे

Pawar, Yechury to lead the Constitution Save March on January 26
[email protected] । Jan 15 2018 6:20PM

उच्चतम न्यायालय में हाल में खड़े हुए संकट की पृष्ठभूमि में राकांपा प्रमुख शरद पवार संविधान की रक्षा के उद्देश्य के साथ 26 जनवरी को मुंबई में एक मार्च की अगुआई करेंगे।

मुंबई। उच्चतम न्यायालय में हाल में खड़े हुए संकट की पृष्ठभूमि में राकांपा प्रमुख शरद पवार संविधान की रक्षा के उद्देश्य के साथ 26 जनवरी को मुंबई में एक मार्च की अगुआई करेंगे। भारतीय न्यायपालिका में शुक्रवार को तब तूफान आ गया था जब उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर मुकदमों के आबंटन सहित कुछ समस्याओं को उठाया था। उनका कहना था कि कुछ मुद्दे शीर्ष अदालत को प्रभावित कर रहे हैं। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि मार्च में पवार शामिल होंगे। हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा जरूरी नहीं कि इसका मतलब हो कि पार्टी मार्च का हिस्सा बनने जा रही है।’’

मार्च के आयोजकों में से एक ने बताया कि माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर, दलित कार्यकर्ता जिग्नेश मेवाणी, कोटा आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल और सांसद तथा किसान नेता राजू शेट्टी के भी संविधान बचाओ मार्च में शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जदयू के बागी नेता शरद यादव तथा महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी को भी मार्च में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस पर वह मार्च में शामिल होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़