'Manipur में कई दिनों से शांति', CM N Biren Singh बोले- PM Modi के नेतृत्व में हो रहे सभी काम

N Biren Singh
ANI
अंकित सिंह । Jul 10 2024 4:48PM

एन बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर में अभी जो कुछ किया जा रहा है - सुरक्षा उपाय, राहत कार्य, विकास, दोनों समुदायों (कुकी और मैतेई) के बीच शांति वार्ता - यह सब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है।

मणिपुर की ताजा स्थिति को लेकर सीएम एन बीरेन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। एन बीरेन सिंह ने अपने बयान में कहा कि हमने एक संकल्प अपनाया है। मणिपुर की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, प्रधानमंत्री के गृह मंत्री के नेतृत्व में जो कुछ भी किया जा रहा है, हमने उसकी समीक्षा करने और जल्द ही शांति लाने का संकल्प लिया है। उन्होंने दावा किया कि पिछले कई दिनों से यहां शांति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पीएम के आने या न आने का कोई सवाल ही नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Manipur के कुकी बहुल इलाकों में बुधवार को 12 घंटे के पूर्ण बंद का आह्वान

एन बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर में अभी जो कुछ किया जा रहा है - सुरक्षा उपाय, राहत कार्य, विकास, दोनों समुदायों (कुकी और मैतेई) के बीच शांति वार्ता - यह सब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है। मणिपुर के एक प्रमुख कुकी संगठन ने समुदाय के पांच लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को जातीय हिंसा प्रभावित राज्य के कुकी-बहुल क्षेत्रों में 12 घंटे के ‘पूर्ण बंद’ का आह्वान किया है। ‘कुकी इंपी’ ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि वह सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच बंद लागू करेगा। 

इसे भी पढ़ें: बदला अंदाज... बदली रणनीति... नेता विपक्ष बनते ही फॉर्म में राहुल गांधी, BJP की बढ़ रही टेंशन

वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मणिपुर में जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों को सांत्वना देने के लिए पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करने का अनुरोध किया। गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस मणिपुर में शांति बहाली के लिए हर संभव प्रयास करेगी। रायबरेली के सांसद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मणिपुर की त्रासदी ‘‘भयंकर’’ है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को राज्य का दौरा करना चाहिए और लोगों की पीड़ा सुननी चाहिए, इससे उन्हें राहत मिलेगी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़