Ganesh Visarjan 2025: बारिश और बम धमकी के बीच मुंबई में गणपति विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा अलर्ट

Ganesha
ANI
रेनू तिवारी । Sep 6 2025 11:55AM

मुंबई में अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन धूमधाम से मनाया जा रहा है, जबकि ट्रैफिक कंट्रोल रूम को बम की धमकी मिली है। इस बड़ी धमकी के बावजूद, लाखों श्रद्धालु बारिश के बीच सड़कों पर उतर आए हैं, ढोल-ताशों और भक्ति भाव से भगवान गणेश को विदाई दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को शुक्रवार को उसके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक बम की धमकी मिली, जिसमें अनंत चतुर्दशी पर हमले की योजना की चेतावनी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने कहा कि धमकी भरे संदेश में दावा किया गया था कि शहर भर के वाहनों में कई मानव बम रखे गए हैं। इसमें आरडीएक्स से बड़े विस्फोट की भी चेतावनी दी गई थी। बड़ी धमकी के बीच मुंबई में धूमधाम से किया जा रहा है गणेश विसर्जन।

इसे भी पढ़ें: रक्षा में बड़ा बदलाव तय! भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान, 'थियेटरीकरण ही कई एजेंसियों के तालमेल का हल है'

मुंबई में दस दिवसीय गणपति उत्सव के अंतिम दिन यानि शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के वास्ते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी और लोग ढोल-ताशों की थाप पर भक्ति भाव से थिरकते नजर आए। शहर के कुछ हिस्सों में सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, इस बीच विसर्जन के लिए लोग भगवान गणेश की मूर्तियों को लेकर अपने घरों और पंडालों से निकले और देखते ही देखते सड़कें खचाखच भर गईं। जिन सड़कों से यह यात्रा गुजरने की संभावना है, उन पर रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाई गईं।

इसे भी पढ़ें: Homemade Scrub: दमकता हुआ चेहरा नजर आएगा बस घर पर बनाएं आटे का स्क्रब, मिनटों में दूर होगी टैनिंग

मध्य मुंबई में गणपति मंडलों के लिए प्रसिद्ध लालबाग में तेजुकाया, गणेश गली और कई अन्य मंडलों की मूर्तियों के विसर्जन की यात्रा शुरू हुई। गणपति बप्पा मोरया, पुधच्या वर्षी लवकर या के जयकारों के बीच भव्य मूर्तियां पंडालों से ले जाई गईं। प्रसिद्ध लालबागचा राजा की शोभायात्रा अभी शुरू नहीं हुई है, इसकी अंतिम तैयारियां जारी हैं, यह मूर्ति गिरगांव चौपाटी की ओर रवाना होगी। हजारों लोग लालबाग की सड़कों और अन्य प्रमुख यात्रा मार्गों पर अपने देवता को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए।

लालबाग स्थित श्रॉफ बिल्डिंग में भीड़ उमड़ पड़ी, जहां गणपति की मूर्तियों पर पारंपरिक रूप से पुष्प वर्षा की जाती है। कई लोग पहले से ही सड़कों के दोनों ओर कतार में खड़े होकर मूर्तियों की एक झलक पाने और उनके दर्शन पाने के लिए धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे थे। गिरगांव चौपाटी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर भी लोग कतार में खड़े रहे, जहां से फोर्ट, गिरगांव, मझगांव, भायखला, दादर, माटुंगा, सायन, चेंबूर और अन्य क्षेत्रों की अधिकांश प्रमुख मूर्तियां विसर्जन के लिए ले जाई जाएंगी।

पुणे में अनंत चतुर्दशी की शुरुआत गणेश मंडल की पहली मनाचा (प्रतिष्ठित और पूजनीय) मूर्ति के विसर्जन के साथ हुई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सुबह ढोल ताशे की ध्वनि के बीच शुरू हुई कस्बा गणपति यात्रा में भाग लिया। पुणे पुलिस ने मंडलों से आग्रह किया था कि वे अपनी यात्रा जल्दी शुरू करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पूरी प्रक्रिया समय पर समाप्त हो और यह अगले दिन तक जारी न रहें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़