केदारनाथ धाम में सांस लेने में दिक्कत के बाद तीर्थयात्री की मौत

pilgrim-dies-after-breathing-trouble-in-kedarnath-shrine
[email protected] । Jun 19 2019 6:32PM

विनोद व्यास के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी द्वारा उसे तत्काल हायर सेंटर भेजे जाने का आदेश दिये जाने के बावजूद हेलीकाप्टर कंपनी ने उसका पालन करने में देरी की।

देहरादून। मुम्बई के एक श्रद्धालु की केदारनाथ धाम में सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद मृत्यु हो गयी जिसके लिए उसके परिजनों ने हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उसे अस्पताल पहुंचाने में हुई देरी की वजह से उसकी जान चली गयी। रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज बताया कि मंगलवार हुई इस घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि मुम्बई पश्चिम में गोरेगांव में रहने वाले 52 वर्षीय विनोद व्यास ने केदारनाथ मंदिर में सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की। उन्हें तत्काल निकटवर्ती स्वास्थ्य शिविर ले जाया गया जहां से उन्हें गुप्तकाशी में हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया लेकिन अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गयी।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा की आलोचना दुर्भाग्यपूर्ण : त्रिवेंद्र

विनोद व्यास के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी द्वारा उसे तत्काल हायर सेंटर भेजे जाने का आदेश दिये जाने के बावजूद हेलीकाप्टर कंपनी ने उसका पालन करने में देरी की। उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाया कि मरीज स्ट्रेचर पर आधा घंटा लेटा रहा और उनके बार- बार अनुरोध को भी अनसुना कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: TMC ने EC से कहा, प्रचार थमने के बाद भी मोदी की केदारनाथ यात्रा को मिल रहा कवरेज

परिजनों ने कहा कि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही मरीज को गुप्तकाशी ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने तक काफी देर हो चुकी थी। घिल्डियाल ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं जिससे व्यक्ति की मौत के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों का पता चल सके।

इसे भी देखें

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़