Char Dham Yatra 2023| तीर्थयात्रियों की संख्या 20 लाख के पार, केदारनाथ के लिए 15 जून तक पंजीकरण रोका गया

Kedarnath
ANI
रेनू तिवारी । Jun 5 2023 11:47AM

उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि इस मौसम के दौरान चार धाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या केदारनाथ धाम में 7.13 लाख के साथ अधिकतम भीड़ के साथ 20 लाख को पार कर गई है।

चार धाम यात्रा 2023: उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि इस मौसम के दौरान चार धाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या केदारनाथ धाम में 7.13 लाख के साथ अधिकतम भीड़ के साथ 20 लाख को पार कर गई है।

चार धाम यात्रा के लिए चार जून तक 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मौसम साफ होने पर प्रतिदिन 60 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Breaking News | भीषण रेल हादसे के तीनो दिनों बाद ओडिशा में फिर मालगाड़ी पटरी से उतरी

चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शुरू हुई। अक्षय तृतीया के शुभ दिन 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भक्तों के लिए खोले गए। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले।

केदारनाथ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून तक बंद

सरकार के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा 7.13 लाख तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून तक के लिए फिलहाल बंद कर दिया है।केदारनाथ मंदिर देश के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है और देश भर से लोग मंदिर के खुले रहने के छह महीनों के दौरान मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Madhavrao Sadashiv Rao Golwalkar Death Anniversary: RSS का वह नेता जिसने संघ को दी मजबूती, 'गुरुजी' के नाम से प्रसिद्ध थे माधवराव

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कहां करें

चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। 

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट www.registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।

चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण विभिन्न स्थानों पर किया जा सकता है। उत्तराखंड में 14 पंजीकरण काउंटर हैं और 50 से अधिक काउंटर हैं जिन पर आप अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज

सुनिश्चित करें कि आप पंजीकरण से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाएंगे:

आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे आईडी प्रूफ

यात्रा ई-पास, यात्रा परमिट या पंजीकरण कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल फोन नंबर

चार धाम यात्रा 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

सबसे पहले चारधाम यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट www.registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।

इसके बाद रजिस्टर/लॉगिन पर क्लिक करें

अब सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर दें और रजिस्टर पर क्लिक करें।

इसके अलावा तीर्थयात्री टूरिस्ट केयर उत्तराखंड एप का उपयोग कर भी पंजीकरण करा सकते हैं

WhatsApp के जरिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको yatra टाइप कर 8394833833 नंबर पर भेजना होगा।

इसके बाद कुछ सवाल पूछे जाएंगे और आपको सभी सवालों के जवाब देने होंगे।

रिप्लाई देकर आप व्हाट्सएप के जरिए आसानी से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़