आपातकाल को लेकर PM का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- इस काले अध्याय को कभी नहीं भुलाया जा सकता

PM
अंकित सिंह । Jun 25 2021 10:22AM

प्रधानमंत्री ने अपील की कि आइए हम भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें, और हमारे संविधान में निहित मूल्यों पर खरा उतरें। प्रधानमंत्री ने एक इंस्टाग्राम लिंक शेयर किया है।

इमरजेंसी के 46 साल पूरे होने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपातकाल के काले अध्याय को कभी नहीं भुला जा सकता। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि 1975 से 1977 के दौरान देश ने संस्थानों का व्यवस्थित विनाश देखा।

प्रधानमंत्री ने अपील की कि आइए हम भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें, और हमारे संविधान में निहित मूल्यों पर खरा उतरें। प्रधानमंत्री ने एक इंस्टाग्राम लिंक शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इस तरह कांग्रेस ने हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार को कुचला। हम उन सभी महानुभाव को याद करते हैं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भारत के लोकतंत्र की रक्षा की। 

इसे भी पढ़ें: आपातकाल की 46 वीं बरसी पर भाजपा नेताओं ने की कांग्रेस की जमकर आलोचना

आपको बता दें कि आज ही के दिन 1975 में देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई जिसने कई ऐतिहासिक घटनाओं को जन्म दिया। 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक की 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल था। तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अधीन देश में आपातकाल की घोषणा की थी। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद काल था। आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़