Prabhasakshi's Newsroom। तालिबान को PM मोदी ने दिया बड़ा संदेश, भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता

PM Modi
अंकित सिंह । Aug 20 2021 10:44AM

विपक्षी नेताओं के साथ आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की बैठक हुई। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई जिसमें नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, डीएमके के एमके स्टालिन, टीएमसी की ममता बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, एनसीपी के शरद पवार, एलजेडी के शरद यादव और सीपीएम के सीताराम येचुरी शामिल रहे।

सत्य कभी पराजित नहीं होता, हथियार के बल पर अपनाई गई सत्ता कभी स्थाई नहीं होती, फिर भी यह चीजें देखने को मिलती ही जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए अफगानिस्तान के ताजा हालात को लेकर तालिबान पर प्रहार किया है। हम इसका विश्लेषण तो करेंगे ही, साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि कैसे लालू के दोनों लाल आमने-सामने हो गए हैं। इसके अलावा हम बताएंगे की कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्ष लामबंद हो रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंक के बूते साम्राज्य खड़ा करने की सोच और ‘‘तोड़ने वाली शक्तियां’’ भले ही कुछ समय के लिए हावी हो जाएं लेकिन उनका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता और वह मानवता को दबाकर नहीं रख सकतीं। गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने यह बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोगों के आध्यात्मिक भाव ने सदियों तक देश को एकजुट रखा है। प्रधानमंत्री का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसे समय में आया है, जब पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। प्रधानमंत्री के इस बयान को अफगानिस्तान की परिस्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ना तो किसी देश का नाम लिया और ना ही किसी संगठन का। सोमनाथ मंदिर को विदेशी आक्रांताओं द्वारा बार-बार तोड़े जाने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया में कोई भी व्यक्ति इस भव्य संरचना को देखता है तो उसे केवल एक मंदिर ही नहीं दिखाई देता बल्कि उसे एक ऐसा अस्तित्व दिखाई देता है जो सैकड़ों हजारों सालों से प्रेरणा देता आ रहा है और जो मानवता के मूल्यों की घोषणा करता है। 

इसे भी पढ़ें: 17 बार आक्रमणकारियों ने तोड़ा, लेकिन शिखर पर आज भी धर्म पताका लहरा रहा, कहानी सोमनाथ मंदिर की जिसे मोदी सरकार ने दी कई सौगात

विपक्षी नेताओं के साथ आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की बैठक हुई। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई जिसमें नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, डीएमके के एमके स्टालिन, टीएमसी की ममता बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, एनसीपी के शरद पवार, एलजेडी के शरद यादव और सीपीएम के सीताराम येचुरी शामिल रहे। सोनिया गांधी की इस बैठक में कुल 19 दल शामिल रहे जिनमें कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, डीएमके, शिवसेना, झारखंड मुक्ति मोर्चा, सीपीआई, सीपीआईएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरजेडी, एआईयूडीएफ, लोकतांत्रिक जनता दल, जेडीएस, आरएलडी, आरएसपी, केरल कांग्रेस एम, पीडीपी और आईयूएमएल शामिल रहे। जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और बसपा ने दूरी बनाई है। हालांकि आम आदमी पार्टी को बैठक के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया। इस दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

इसे भी पढ़ें: 47 फीसदी पूरी हुई स्मॉर्ट सिटी परियोजना, दिल्ली का रहा अव्वल स्थान: रिपोर्ट

राजद की लड़ाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। लालू के दोनों लाल आमने-सामने होते जा रहे हैं। लालू प्रसाद यादव भले ही दिल्ली में है लेकिन तेज प्रताप यादव और तेजस्वी के बीच की दूरियां लगातार बढ़ती जा रही है। जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप यादव लगातार बयान दे रहे हैं तो वहीं तेजस्वी जगदानंद के साथ खड़े हैं। आज तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर तेज प्रताप ने बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने साफ तौर पर कहा कि संजय यादव मुझे तेजस्वी से बात करने नहीं दे रही हैं। वह इस में बाधा डाल रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़