प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि नहीं बुलाया जा सकता: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

Narendra Modi

किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसान संघों के बीच में आठ दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कुछ खास समाधान नहीं निकला है।

नयी दिल्ली। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि नरेंद्र मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी को कानून बनाए। लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हम कानूनों को वापस नहीं लेने वाले हैं बल्कि किसानों की बेहतरी के लिए इसमें बातचीत कर संशोधन जरूर करेंगे। वहीं, किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसान संघों के बीच में आठ दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कुछ खास समाधान नहीं निकला है। 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने अपना प्रदर्शन तेज करने की दी धमकी 

इसी बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर मुख्य अतिथि नहीं बुलाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बतौर मुख्य अतिथि नहीं बुलाया जा सकता। उन्होंने आगे बताया कि इस समय मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून की वजह से पंजाब के किसानों को काफी नुकसान हो रहा है, इसलिए श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री मोदी को बतौर मुख्य अतिथि नहीं बुलाया जा सकता है। बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखों की सर्वोच्च संस्था है जो गुरुद्वारों के रख-रखाव के लिए उत्तरदायी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़