Operation Sindoor पर PM Modi की पहली प्रतिक्रिया, देश के लिए गर्व का पल

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । May 7 2025 12:57PM

सभी कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए गर्व का पल है। कैबिनेट बैठक के बाद मोदी ने अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ अलग से मीटिंग की।

बुधवार (7 मई) को कैबिनेट मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। भारतीय सेना ने तय तैयारी के मुताबिक ऑपरेशन को अंजाम दिया। सभी कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए गर्व का पल है। कैबिनेट बैठक के बाद मोदी ने अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ अलग से मीटिंग की।

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: एकजुट होकर पूरे देश ने कहा, जय हिंद, जय हिंद की सेना

भारतीय सशस्त्र बलों ने आज ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए शुरू किया गया एक सटीक हमला अभियान है। भारतीय सशस्त्र बलों ने एक समन्वित अभियान में विशेष सटीक हथियारों का उपयोग करते हुए नौ आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया, जिनमें बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट सहित पाकिस्तान में चार और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में पांच शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पहले पाक में 100 किमी अंदर घुसकर मचाया तांडव, फिर हिंदू-मुस्लिम एंगल को किया ध्वस्त, भारत का ऑपरेशन सिंदूर वाला एक्शन क्या है UNO चार्टर के अनुरूप

भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सीधे जवाब में की गई, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। इस अभियान को भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया, जिसमें सेना और सैन्य बलों को शामिल किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नज़र रखे हुए थे। भारतीय सुरक्षा बलों ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने के लिए स्थानों का चयन किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़