देश के नाम पीएम मोदी का खुला पत्र, बोले- आत्मनिर्भरता का आधार बनेंगे जीएसटी सुधार

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Sep 22 2025 6:01PM

प्रधानमंत्री मोदी ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि ये बचत को बढ़ावा देंगे, हर वर्ग को लाभान्वित करेंगे और आर्थिक विकास को गति देंगे। उन्होंने बताया कि अब केवल 5% और 18% के दो स्लैब होंगे, जिससे रोज़मर्रा की ज़रूरतें सस्ती होंगी और 2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य की दिशा में 'आत्मनिर्भरता' को बल मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार से लागू हुए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की एक बार फिर सराहना की है और कहा है कि ये सुधार बचत को बढ़ावा देंगे और समाज के हर वर्ग को सीधे तौर पर लाभान्वित करेंगे। देश के नाम एक खुले पत्र में, उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ भी दीं और कहा कि इस त्योहार से भारत में 'जीएसटी बचत उत्सव' की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि ये सुधार देश के हर राज्य और क्षेत्र के "विकास, निवेश को बढ़ावा देंगे और प्रगति को गति देंगे"। अपने पत्र में, उन्होंने यह भी कहा कि अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो जीएसटी स्लैब होंगे।

इसे भी पढ़ें: मोदी को अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे के बारे में बात करनी चाहिए थी: फारूक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खाना-पीना, दवाइयाँ, साबुन, टूथपेस्ट, बीमा जैसी रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ें और कई अन्य चीज़ें अब या तो कर-मुक्त होंगी या सबसे कम 5% कर स्लैब में आ जाएँगी। जिन वस्तुओं पर पहले 12% कर लगता था, वे लगभग पूरी तरह से 5% कर स्लैब में आ गई हैं। उन्होंने आगे कहा, "यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि कई दुकानदार और व्यापारी 'तब और अब' के बोर्ड लगा रहे हैं, जो सुधारों से पहले और बाद के करों को दर्शाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, जो अब एक "आकांक्षी नव-मध्यम वर्ग" बन गए हैं। उन्होंने कहा कि आयकर में कटौती और अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत करने में मदद मिलेगी, जिससे अब देशवासियों के लिए अपनी आकांक्षाओं को पूरा करना आसान हो जाएगा। जीएसटी के लिए अपनी सरकार की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने देश को 'आर्थिक रूप से' एकजुट किया है, जिससे 'एकरूपता' और 'राहत' आई है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों ने प्रणाली को सरल बनाया है और दरों को कम किया है, जिससे लोगों को अधिक बचत करने में मदद मिली है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का तंज: हमारा GST विचार अब भाजपा ने माना, गब्बर सिंह टैक्स को सुधारा

उन्होंने कहा, "हमारे छोटे उद्योगों, दुकानदारों, व्यापारियों, उद्यमियों और एमएसएमई को भी व्यापार करने में आसानी और अनुपालन में आसानी होगी। कम कर, कम कीमतें और सरल नियमों का मतलब बेहतर बिक्री, कम अनुपालन बोझ और अवसरों में वृद्धि होगी, खासकर एमएसएमई क्षेत्र में।" अपने पत्र में, पीएम मोदी ने कहा कि देश का सामूहिक लक्ष्य 2047 तक 'विकसित भारत' के सपने को साकार करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश को आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और जीएसटी 2.0 देश को 'आत्मनिर्भर' बनने में मदद करेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़