Rashtriya Ekta Diwas 2025 | राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी ने दिलाई 'एकता की शपथ', सरदार वल्लभभाई पटेल को किया नमन

PM Modi
ANI
रेनू तिवारी । Oct 31 2025 9:27AM

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। उन्होंने देश के एकीकरण और सुशासन में पटेल के अमूल्य योगदान को रेखांकित करते हुए उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलाई, जो एकजुट और सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को बनाए रखने का संदेश देता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर शुक्रवार को पुष्पांजलि अर्पित की। मोदी के 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से पटेल की जयंती हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है। पीएम मोदी सुबह गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के निकट पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह एक निकटवर्ती स्थल के लिए रवाना हो गए, जहां उपस्थित लोगों को उन्होंने ‘‘एकता की शपथ’’ दिलाई।

इसे भी पढ़ें: बिहार में चुनावी खून-खराबा! मोकामा में प्रशांत किशोर के समर्थक की गोली मारकर हत्या, फिर गाड़ी से कुचला

 

इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक उत्सव और पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस परेड आयोजित की जाएगी। इस जयंती समारोह का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय एकता दिवस परेड है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जैसे अर्धसैनिक बलों और विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल होती हैं। इस वर्ष यह आयोजन और भी खास हो गया है क्योंकि राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: 'जिन्ना और सावरकर ने कराया था देश का बंटवारा, मोहल्लों का बंटवारा करा रही भाजपा': दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के प्रारंभिक वर्षों में विचारधारा, शासन और नियति को आकार देने में दिवंगत नेता के योगदान को याद किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दूरदर्शिता और जनसेवा में उनकी विरासत को याद करते हुए एक विज़ुअल पोस्ट साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। वे भारत के एकीकरण के पीछे प्रेरक शक्ति थे, जिसने हमारे राष्ट्र के प्रारंभिक वर्षों में इसके भाग्य को आकार दिया। राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। हम एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को बनाए रखने के अपने सामूहिक संकल्प की भी पुष्टि करते हैं।"

सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नांदिया में हुआ था। उन्हें "भारत के लौह पुरुष" के रूप में भी जाना जाता है, वे देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों और भारतीय संघ के एकीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें व्यापक रूप से जाना जाता है। उनके नेतृत्व ने यह सुनिश्चित किया कि भारत सबसे कठिन समय में एक एकीकृत और प्रतिष्ठित राष्ट्र के रूप में उभरा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़