PM Modi ने Doordarshan के ‘सुप्रभातम्’ कार्यक्रम की सराहना की

PM Modi
ANI

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सुप्रभातम् कार्यक्रम में मैं एक विशेष हिस्से की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा। यह है संस्कृत सुभाषित। इसके माध्यम से भारतीय संस्कृति और विरासत को लेकर एक नयी चेतना का संचार होता है। यह है आज का सुभाषित…।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरदर्शन पर प्रसारित ‘सुप्रभातम्’ कार्यक्रम की सोमवार को सराहना करते हुए कहा कि यह सुबह की ताजगी भरी शुरुआत करता है। मोदी ने कहा कि कार्यक्रम में योग से लेकर भारतीय जीवन शैली के विभिन्न पहलुओं तक विविध विषयों को शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीय परंपराओं और मूल्यों पर आधारित यह कार्यक्रम ज्ञान, प्रेरणा और सकारात्मकता का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सुप्रभातम् कार्यक्रम में मैं एक विशेष हिस्से की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा। यह है संस्कृत सुभाषित। इसके माध्यम से भारतीय संस्कृति और विरासत को लेकर एक नयी चेतना का संचार होता है। यह है आज का सुभाषित…।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़