PM मोदी का मिशन गुजरात, खेल महाकुंभ का उद्घाटन करते हुए कहा- खेल जगत में भी भाई-भतीजावाद हावी था

PM Modi
अभिनय आकाश । Mar 12 2022 7:50PM

पीएम मोदी ने कहा कि मैं गुजरात सरकार को विशेष रूप से यश्स्वी सीएम भूपेंद्रभाई पटेल को भी इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं। कोरोना के कारण 2 साल तक खेल महाकुंभ पर ब्रेक लगा रहा लेकिन भूपेंद्रभाई ने जिस भव्यता के साथ इस आयोजन को शुरू किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने अहमदाबाद में एक रोड शो किया. यह रोड शो सरदार पटेल स्टेडियम पर खत्म हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ 2022 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं गुजरात सरकार को विशेष रूप से यश्स्वी सीएम भूपेंद्रभाई पटेल को भी इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं। कोरोना के कारण 2 साल तक खेल महाकुंभ पर ब्रेक लगा रहा लेकिन भूपेंद्रभाई ने जिस भव्यता के साथ इस आयोजन को शुरू किया, उसने युवाओं में एक नया जोश भर दिया है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- उनके चतुराई भरे भाषण सुनकर लोग उनपर यकीन कर लेते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि मैं गुजरात सरकार को विशेष रूप से यश्स्वी सीएम भूपेंद्रभाई पटेल को भी इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं। कोरोना के कारण 2 साल तक खेल महाकुंभ पर ब्रेक लगा रहा लेकिन भूपेंद्रभाई ने जिस भव्यता के साथ इस आयोजन को शुरू किया, उसने युवाओं में एक नया जोश भर दिया है। मेरे सामने युवा जोश का ये सागर, ये उमंग साफ बता रही हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छुने के लिए तैयार हैं। ये ना केवल खेलों का महाकुंभ है बल्कि ये गुजरात की युवा शक्ति का भी महाकुंभ है। मैं आप सभी युवाओं को 11वें खेल महाकुंभ के लिए शुभकामनाएं देता हूं। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह बोले- बतौर मुख्यमंत्री मोदी के उठाए कदमों से गुजरात में दोषसिद्धि दर बढ़ी

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है 12 साल पहले 2010 में गुजरात के मुख्यमंत्री के नाते मैंने अपने कार्यकाल में खेल महाकुंभ की शुरूआत की थी। आज मैं कह सकता हूं कि जिस सपने का बीज मैंने बोया था आज वो वट वृक्ष बनता दिखाई दे रहा है। उस बीज को मैं आज वट वृक्ष का आकार लेता हुआ देख रहा। 2010 में पहले खेल महाकुंभ में ही गुजरात ने 16 खेलों में 13 लाख खिलाड़ियों के साथ इसका आरंभ किया था। मुझे भूपेंद्र भाई ने बताया कि 2019 में हुए खेल महाकुंभ में ये भागीदारी 13 लाख से 40 लाख युवाओं तक पहुंच गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़