पीएम मोदी सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं और दीदी भतीजे को CM बनाना चाहती हैं: अमित शाह

Amit Shah
अंकित सिंह । Mar 21 2021 1:15PM

शाह ने कहा कि मैं आज बंगाल के इस कोने में एग्रा की इस धरती पर आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी। लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया।

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने जमकर ममता सरकार पर निशाना साधा और लोगों से अपील की कि वह भाजपा को वोट दें ताकि जो तुष्टिकरण और घुसपैठ हो रही है उस पर रोक लगाया जा सके। अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि हम यहां ऐसी सरकार लाएंगे, जिसके रहते बंगाल के युवा को बंगाल के बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ये जो तुष्टिकरण और घुसपैठ हो रही है, उसको भी रोकने का काम भाजपा की सरकार करेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि आप कम्युनिस्टों से तंग आ चुके थे, और दीदी ने आपको परिवर्तन का वादा किया था। क्या कोई बदलाव हुआ है? घुसपैठ जारी है और कोई बदलाव नहीं हुआ है! क्या ममता दी बंगाल को घुसपैठ से मुक्त कर सकती है? हम बंगाल को घुसपैठ से मुक्त करेंगे।

शाह ने कहा कि मैं आज बंगाल के इस कोने में एग्रा की इस धरती पर आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी। लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया। अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता दीदी अपने भतीजे को अगला सीएम बनाना चाहती हैं। इसके विपरीत, पीएम मोदी सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं। यदि आप सोनार बंगला चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप राज्य में भाजपा की सरकार हो। यहां हर काम के लिए कटमनी देना पड़ता है, टोलाबाजी हो रही है। ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये ही तो लिए उसमें क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें: मिशन विकास से भटका पश्चिम बंगाल चुनाव, दक्षिण भारत में कांटे का मुकाबला

शाह ने कहा कि मछुआरों को भाजपा सरकार से 6,000 रुपये की वार्षिक सहायता भी मिलेगी। हम स्वर्ण निर्माताओं से भरे क्षेत्र में कौशल विकास पर भी काम करेंगे। हम आयुष्मान भारत के तहत सभी के लिए 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करेंगे। पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों को 7 वां वेतन आयोग नहीं मिला है। जैसे ही हम सरकार बनाएंगे हम इसे लागू कर देंगे। हम शिक्षकों का वेतन भी बढ़ाएंगे। टीएमसी गुंडों को यह महसूस नहीं करना चाहिए कि वे सुरक्षित हैं। 2 मई को सरकार बनाने के बाद, हम 130 बीजेपी कार्याकारों के हत्यारों को ढूंढ कर जेल में डालेंगे! हम महसी जाति को भी ओबीसी आरक्षण देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़